नई दिल्ली, मार्च 4 -- Adani Wilmar: 'फॉर्च्यून' ब्रांड के लिए मशहूर एफएमसीजी प्रमुख अडानी विल्मर ने सॉस और अचार कैटेगरी के प्लेयर और 'टॉप्स' ब्रांड के मालिक जीडी फूड्स का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने 4 मार्च को एक फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है कि अधिग्रहण से अडानी विल्मर के पोर्टफोलियो में मार्जिन-बढ़ोतरी वाले प्रोडक्ट्स में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। कंपनी ने कहा कि लेनदेन को इंटरनल सोर्स या आईपीओ आय से फाइनेंस किया जाएगा।क्या है डिटेल 'टॉप्स' ब्रांड टमाटर केचअप और अचार कैटेगरी में शीर्ष तीन प्लेयर्स में से एक है। अडानी विल्मर का लक्ष्य अपने सभी उत्पादों की वितरण पहुंच को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए उनमें और निवेश करना है। अडानी विल्मर के एमडी और सीईओ अंग्शु मलिक ने कहा,...