नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Azad Engineering news: आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने जापान की दिग्गज कंपनी मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (MHI) के साथ 651 करोड़ रुपये (73.47 मिलियन डॉलर) का नया लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट और प्राइस एग्रीमेंट साइन किया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इस समझौते के तहत वह MHI के लिए हाई-इंजीनियर्ड और जटिल रोटेटिंग और स्टेशनेरी एयरफॉइल्स की सप्लाई करेगी। इन एयरफॉइल्स का इस्तेमाल एडवांस गैस और थर्मल पावर टर्बाइन इंजनों में किया जाएगा, जिससे पावर जेनरेशन सेक्टर में MHI की वैश्विक मांग पूरी की जा सके। यह डील पांच साल की अवधि के लिए है। कंपनी ने साफ किया है कि इसका MHI में कोई शेयरहोल्डिंग नहीं है और यह सौदा किसी तरह की संबंधित पार्टी ट्रांजैक्शन से जुड़ा नहीं है। बता दें कि 3 नवंबर 2024 को दोनों कंपनियों ने 735 कर...