नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- जेपी ग्रुप की दिग्गज कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के लिए प्रतिस्पर्धा और तेज होने वाली है। दरअसल, वेदांता, अडानी समूह और अन्य दावेदारों को संशोधित बोलियां जमा करने को कहा गया है। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक खबर में सूत्रों ने बताया कि जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को खरीदने की रेस में अन्य कंपनियां भी आ सकती हैं। ये कंपनियां बेहतर शर्तों के साथ वापसी कर सकती हैं। बता दें कि वेदांता ने ऑनलाइन नीलामी में कंपनी की संपत्तियों के लिए Rs.12,505 करोड़ की बोली लगाई थी, जो अडानी की की बोली से लगभग Rs.250 करोड़ ज्यादा थी। पिछली बोली बैंकों द्वारा आयोजित नीलामी में लगाई गई थी, जिनका उद्देश्य जयप्रकाश ग्रुप के लिए खरीदार ढूंढना था। अब संशोधित बोलियों के जरिए जयप्रकाश एसोसिएट्स के ऋणदाता वित्तपोषण पर अधिक स्पष्टता चाहते है...