नई दिल्ली, जून 17 -- अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी- वेदांता लिमिटेड ब्लॉक डील के जरिए हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में 7,500 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचने की योजना बना रही है। शेयर बिक्री आखिरी शेयर क्लोजिंग से 10% तक डिस्काउंट पर होने की उम्मीद है। सीएनबीसी के सोर्से के मुताबिक डीएएम कैपिटल और सिटी इस डील के लिए ब्रोकर की भूमिका निभा रहे हैं। इस बीच, मंगलवार को हिंदुस्तान जिंक के शेयर एनएसई पर 5.26% गिरकर Rs.485.95 पर बंद हुए।बड़े निवेश का ऐलान बता दें कि हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने जिंक, सीसा और चांदी सेग्मेंट में अपनी क्षमता दोगुनी करने के लिए करीब 12,000 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि दो गुना वृद्धि योजना के तहत हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के बोर्ड ने 12,...