नई दिल्ली, जनवरी 24 -- यामाहा ने अपने 3 लाख से ज्यादा 125cc स्कूटर के लिए रिकॉल शुरू किया है। जिन स्कूटर के लिए रिकॉल जारी किया गया है उसमें RayZR 125 Fi हाइब्रिड और फेसिनो 125 Fi हाइब्रिड शामिल हैं। रिकॉल कैंपेन के तहत आने वाले 125 cc हाइब्रिड स्कूटर 2 मई, 2024 से 3 सितंबर, 2025 के बीच बनाए गए थे। चलिए कंपनी के इस रिकॉल के बारे में डिटेल से जानते हैं। रिकॉल नोटिस के अनुसार, प्रभावित स्कूटर के फ्रंट ब्रेक कैलिपर में एक संभावित समस्या पाई गई है। कुछ खास ऑपरेटिंग स्थितियों में ऐसी स्थिति हो सकती है कि फ्रंट ब्रेक कैलिपर ठीक से काम न करे। यह हर उस स्कूटर के साथ नहीं हो सकता जो रिकॉल के तहत आता है, लेकिन जोखिम अभी भी मौजूद है। यूजर सेफ्टी के प्रति यामाहा की मजबूत प्रतिबद्धता के तहत, 3,06,635 स्कूटर को कवर करते हुए एक वॉलंटरी रिकॉल कैंपेन की घ...