नई दिल्ली, जुलाई 14 -- वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) ने रविवार को दी जानकारी में बताया कि कई अलटरनेट एसेट मैनेजमेंट और समविभाग सिक्योरिटीज कंपनी में 32 प्रतिशत हिस्सा खरीदेंगे। यह हिस्सा दिलीप पिरामल और उनकी फैमिली से खरीदा जाएगा। CaratLane के फाउंडर वीआईपी इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी खरीदने जा रहे मिथुन सचेति और उनके भाई सिद्धार्थ भी इस कंसोर्टियम का हिस्सा हैं। खरीदार कंपनी में ओपन ऑफर भी लाएंगे। जिसके बाद कुल हिस्सा 58 प्रतिशत हो जाएगा। यह भी पढ़ें- IPO का साइज Rs.3395 करोड़, आज से ओपन, GMP दिखा रहा 1 शेयर पर Rs.100 का फायदाकिस भाव पर बिक सकता है शेयर इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रमोटर्स के द्वारा बेचे जा रहे शेयर और ओपन ऑफर का भाव मौजूदा कीमत से कम होगा। बता दें, दिलीप पिरामल एंड फैमिली के पास वीआईपी इंडस्ट्रीज का 51.70 ...