नई दिल्ली, अगस्त 12 -- मेदी एसिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड (Medi Assist Healthcare Services) के शेयरों की कीमतों में आज करीब 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह तेजी ऐसे समय में दर्ज की गई है जब कंपनी के प्रमोटर ने 578 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं। जोकि कंपनी 12.78 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। यह बिक्री ब्लॉक डील के जरिए हुई है। इससे पहले सोमवार की प्रमोटर की तरफ से शेयरों के बेचने की खबरें आई थी। बता दें, जून तिमाही के अंत तक मेदी एसिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज में प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 15.67 प्रतिशत थी। जोकि इस डील के बाद घटकर 4.88 प्रतिशत ही रह गई है। इस कंपनी में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 25.60 प्रतिशत है। वहीं, इंश्योरेंस कंपनी की 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, एफआईआई और विदेशी के पास 13.8 प्रतिशत और 4 प्रतिशत हिस्से...