नई दिल्ली, जून 25 -- KNR Constructions share: सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी- केएनआर कंस्ट्रक्शन्स लिमिटेड के शेयरों की बुधवार को जबरदस्त डिमांड थी। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा उछाल आया और भाव 235.85 रुपये तक पहुंच गया। वहीं, शेयर की क्लोजिंग 8.76% बढ़त के साथ 230.85 रुपये पर हुई। शेयर में यह तेजी कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर की वजह से आई है।कंपनी को मिला है बड़ा ऑर्डर केएनआर कंस्ट्रक्शन्स लिमिटेड को एनटीपीसी की सहायक कंपनी पतरातू विद्युत उत्पादन निगम से स्वीकृति पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ है। यह एलओए झारखंड राज्य में बनहरडीह कोयला खनन ब्लॉक के विकास और संचालन के लिए शार्ट टर्म के कॉन्ट्रैक्ट से संबंधित है। यह कॉन्ट्रैक्ट केएनआर कंस्ट्रक्शन और हर्षा कंस्ट्रक्शन के बीच एक ज्वाइंट वेंचर को दिया गया है। इनमें से केए...