नई दिल्ली, जनवरी 4 -- भारत की जानी-मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India Pvt Ltd - SMIPL) ने दिसंबर 2025 में अपनी बिक्री के आंकड़ों से राहत की खबर दी है। 125cc स्कूटर सेगमेंट में मजबूत पकड़ रखने वाली सुजुकी (Suzuki) ने इस महीने YoY और MoM दोनों स्तरों पर पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की है। खासतौर पर एक्सेस 125 (Access 125) और बर्गमैन 125 (Burgman 125) की दमदार डिमांड ने कंपनी की परफॉर्मेंस को संभाले रखा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में 5 धांसू कॉम्पैक्ट SUV लाने जा रही मारुति, महिंद्रा, टाटादिसंबर 2025 में सुजुकी की कुल बिक्री सुजुकी (Suzuki) ने दिसंबर 2025 में कुल 1,22,366 यूनिट्स की बिक्री हासिल की, जो 26.41% की YoY ग्रोथ को दर्शाता है। दिसंबर 2024 की कंपनी की बिक्री...