नई दिल्ली, फरवरी 15 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को NTPC की 300 मेगावाट की नोखरा सोलर प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। NTPC लिमिटेड ने गुरुवार को आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान के बीकानेर जिले में 1,550 एकड़ में फैली यह परियोजना तेलंगाना राज्य को ग्रीन एनर्जी सुनिश्चित करने के लिए 1,803 करोड़ रुपये के निवेश के साथ सीपीएसयू योजना (स्टेज- 2) के तहत NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। 73 करोड़ यूनिट ग्रीन एनर्जी की उम्मीद

चालू होने के बाद इस परियोजना से प्रतिवर्ष 73 करोड़ यूनिट ग्रीन एनर्जी पैदा होने की उम्मीद है। NTPC ने कहा कि यह परियोजना न केवल 1.3 लाख से अधिक घरों को रोशन करेगी, बल्कि हर साल छह लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) उत्सर्जन को रोकने में भी मदद करेगी। कुल मिलाकर, इस परियोजना...