नई दिल्ली, जुलाई 17 -- टाटा मोटर्स की पिछले महीने यानी जून 2025 में पिछले 6 महीने के दौरान की सबसे कम सेल रही। ये पहला मौका भी रहा जब कंपनी की मंथली सेल 40 हजार यूनिट से घट गई। हालांकि, कंपनी के लिए उसकी नेक्सन और पंच SUVs का परफॉर्मेंस बेहतर रहा। इन दोनों ने मिलकर कंपनी की कुल घरेलू बिक्री का लगभग 60% हिस्सा कैप्चर किया। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 8 मॉडल बेच रही है। इसमें से ज्यादातर ग्राहक नेक्सन और पंच पर भी पैसा खर्च कर रहे हैं। मोटे तौर पर 10 में से 6 ग्राहक कंपनी के दूसरे सभी मॉडल को छोड़कर इन दोनों कारों को खरीद रहे हैं। बता दें जून में नेक्सन की 11,602 और पंच की 10,446 यूनिट बिकीं। टाटा नेक्सन और टाटा पंच ने मिलकर जून 2025 में टाटा मोटर्स की पैसेंजर कारों की बिक्री में 22,048 यूनिट या 59% का योगदान दिया। कंपनी के लाइन-अप के अन्य 6...