नई दिल्ली, जनवरी 13 -- शेयर बाजार में बीते दो कारोबारी दिन के दौरान जिस एक कंपनी के शेयरों की खूब खरीद और बिक्री हुई है उनमें से एक IFCI भी है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज फिर से 5.9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से दिन स्टॉक का भाव बीएसई में 59.59 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया है। बीते दो कारोबारी दिन में इस कंपनी के शेयरों का भाव 21 प्रतिशत बढ़ा है। बीएसई और एनएसई में 12 करोड़ शेयरों की खरीद और बिक्री हुई है। जबकि कंपनी का औसतन ट्रेडिंग वैल्यूम 6 करोड़ का है। 12 जनवरी को एनएसई ने एक नोट साझा किया था। जिसमें आईएफसीआई के ट्रेडिंग वैल्यूम की चर्चा की गई थी। कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। बता दें, मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों का प्राइस टू अर्निंग रेशियो 34.79 है। वहीं, प्राइस टू सेल रेशियो 6.19 रुपये...