नई दिल्ली, जून 24 -- Bajaj consumer share: शेयर बाजार में मंगलवार को खरीदारी वाला माहौल था। इस माहौल के बीच बजाज ग्रुप की कंपनी- बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल आया। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन इस शेयर में मंगलवार, 24 जून को 20% तक की तेजी आई। इसी के साथ शेयर ने Rs.202.55 के अपर सर्किट को टच कर लिया। पिछले साल सितंबर महीने में शेयर 288.70 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 3 मार्च 2025 को शेयर 151.95 रुपये है। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से यह शेयर बिकवाली मोड में था लेकिन अब जबरदस्त रिकवरी देखी गई है।क्या है तेजी की वजह बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड के मैनेजमेंट में बड़े बदलाव हुए हैं। दरअसल, जयदीप नंदी ने अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे...