नई दिल्ली, जून 16 -- Vishal Mega Mart: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज सोमवार को 1.3% चढ़कर 125.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। अब कल यह शेयर फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, खबर है कि मेगा मार्ट लिमिटेड की प्रमोटर्स, समयत सर्विसेज एलएलपी, ब्लॉक डील के जरिए से कंपनी में 10% इक्विटी हिस्सेदारी बेच सकती है। डील का साइज Rs.5,057 करोड़ आंका गया है, जिसमें न्यूनतम मूल्य Rs.110 प्रति शेयर तय किया गया है।चौथी तिमाही में इजाफा विशाल मेगा मार्ट ने मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट में 88% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही के 61.2 करोड़ रुपये की तुलना में 115.1 करोड़ रुपये रहा। परिचालन से रेवेन्यू 23.2% बढ़कर 2,547.9 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,068.9 करोड़ ...