नई दिल्ली, फरवरी 27 -- आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी सेंचुरी एनका लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 10% की बड़ी गिरावट आई। दरअसल, कंपनी ने गुजरात के भरूच में अपने कताई प्लांट में आग लगने की जानकारी दी है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 595.20 रुपये के हाई और 535 रुपये के लो पर कारोबार करता दिखा। मार्च 2024 में यह शेयर 379.90 रुपये के निचले स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। अगस्त 2024 में शेयर की कीमत 863.90 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। पिछले सप्ताह में 10% और पिछले महीने में 6% की बढ़त के बावजूद सेंचुरी एनका के शेयर 2025 में लगभग 15% और पिछले तीन महीनों में लगभग 20% गिर गए हैं।क्या है डिटेल आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने 27 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि भरूच जिले के राजश्री नगर में स्थित यूनिट-राजश्री पॉल...