नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- देश की लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां नवरात्रि के मौके पर गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट के साथ कई ऑफर्स दे रही हैं। इस लिस्ट में फोर-व्हीलर्स के साथ टू-व्हीलर्स भी शामिल हैं। ऐसे में इंडिया यामाहा मोटर भी अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी दिल्‍ली और NCR के ग्राहकों के लिए ये खास ऑफर लाई है। नवरात्रि के मौके पर कंपनी अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिलों और स्कूटर्स पर GST बेनिफिट, इंश्‍योरेंस ऑफर्स और कैशबैक के साथ स्पेशल डील दे रहा है। जिसके चलते ग्राहकों को 21,500 रुपए से ज्यादा का फायदा मिल सकता है।यामाहा के नवरात्रि विशेष ऑफर R15 V4 पर 15,734 रुपए तक का GST बेनिफिट और 6,560 रुपए के इंश्‍योरेंस बेनिफिटMT-15 पर 14,964 रुपए तक का GST बेनिफिट और 6,560 रुपए के इंश्‍योरेंस बेनिफिटFZ-S Fi Hybrid पर 12,031 रुपए तक का ...