नई दिल्ली, जुलाई 2 -- टीवीएस (TVS) मोटर कंपनी ने जून 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 4,02,001 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 20.49% की सालाना ग्रोथ है। हालांकि, मई 2025 के मुकाबले इसमें 6.79% की गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी यह महीना कंपनी के लिए शानदार रहा। आइए कंपनी की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस इकलौती कार को छोड़ धड़ाम हुई अन्य मॉडल की बिक्री, 6% तक घटी सेलजून 2025: बिक्री का लेखा-जोखा टीवीएस (TVS) की बिक्री में दोपहिया और तिपहिया वाहनों दोनों ने अहम योगदान दिया। जून में कंपनी ने कुल 1,88,774 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो जून 2024 के 1,52,701 यूनिट्स के मुकाबले 23.62% ज्यादा हैं। इसी तरह स्कूटर की बिक्री भी 25.82% बढ़कर 1,62,291 यूनिट्स हो गई। हालांकि, TVS iQube जैसे इलेक्ट्...