नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Sintex Plastics technology share: राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने कर्ज में डूबी सिंटेक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी के परिसमापन का निर्देश देने वाले एनसीएलटी के आदेश को बरकरार रखा है। बता दें कि परिसमापन का मतलब है किसी व्यवसाय या कंपनी को बंद करना और उसकी संपत्तियों का उपयोग करके कर्ज चुकाना है। परिसमापन का उपयोग दिवालियापन या वित्तीय संकट के कारण या फिर कंपनी को बंद करने के लिए किया जा सकता है।ये दलील खारिज बहरहाल, NCLAT की दो सदस्यीय पीठ ने एक असफल बोलीदाता की इस दलील को भी खारिज कर दिया कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने परिसमापन का आदेश पारित कर दिया, भले ही उसका एकमात्र सीओसी सदस्य मतदान से दूर रहा था। बता दें कि आरबीएल बैंक सिंटेक्स के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) का एकमात्र सदस्य था, ...