नई दिल्ली, जुलाई 1 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने जून 2025 के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं और एक बार फिर कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पकड़ मजबूत साबित की है। जहां एक ओर कंपनी (Mahindra) की SUVs की डिमांड लगातार बढ़ रही है, वहीं निर्यात (एक्सपोर्ट) और ट्रैक्टर बिक्री में भी अच्छा इजाफा देखने को मिला है। आइए पैसेंजर व्हीकल की बिक्री पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- ये 7-सीटर कार बनी भारत की सबसे सेफ MPV, सेफ्टी क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टारपैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में UVs बनीं सुपरस्टार महिंद्रा के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में XUV 3XO, बोलेरो (Bolero), स्कॉर्पियो-N (Scorpio-N), थार (Thar) जैसी SUVs ने शानदार प्रदर्शन किया। जून 2025 में कंपनी ने कुल 47,306 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल के जून (40,022 यूनिट्स)...