नई दिल्ली, जनवरी 25 -- भारत में कार खरीदने का तरीका तेजी से बदल रहा है। बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम, सख्त एमिशन नियम और कम मेंटेनेंस की चाह ने ग्राहकों को CNG कारों की तरफ तेजी से मोड़ा है। यही वजह है कि FY2025 में भारत में CNG कारों की रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिली है। इस रेस में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) फिर से नंबर-1 बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो और एस-प्रेसो पर 100% रोड़ टैक्स की छूट; देखें डिटेलहर 5 में से 1 कार CNG वाली आंकड़ों के मुताबिक, FY2025 में भारत में कुल 45,29,913 कारें बिकीं, जिनमें से 8,38,546 कारें CNG इंजन के साथ आईं, यानी कुल बिक्री का करीब 18.5% हिस्सा CNG कारों का रहा। ऑटोपंडित्ज के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले CNG कारों की बिक्री में 22% की जबरदस्त ग्रोथ द...