नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- जब बात CNG कारों की होती है तब मारुति सुजुकी इंडिया लिस्ट में सबसे आगे नजर आती है। इसकी दो वजह हैं। पहली ये कि कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा CNG कार हैं। दूसरा ये कि किसी भी दूसरी कंपनी की तुलना में इनका माइलेज सबसे ज्यादा होता है। यही वजह है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 मारुति की CNG कारों के सामने दूसरी सभी बड़ी कंपनियां सेल्स में काफी पीछे रहीं। कंपनी ने लगभग 6 लाख CNG कार बेच डालीं। दूसरी तरफ, अन्य सभी कंपनियां मिलकर भी इससे दोगुना से ज्यादा पीछे रह गईं। चलिए का बार इनके सेल्स फिगर को देखते हैं। फाइनेंशियल ईयर 2025 की CNG फोर-व्हीलर सेल्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ने 591,730 CNG कार बेचीं। जबकि, टाटा ने 139,460 CNG कार, हुंडई ने 79,267 CNG कार और टोयोटा ने 28,089 CNG कार बेचीं। इस तरह इन तीनों कंपनियों ने म...