नई दिल्ली, जनवरी 28 -- हुंडई मोटर इंडिया ने अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक भारतीय घरेलू बाजार में 4,45,116 पैसेंजर व्हीकल बेचने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि इन बिक्री में सबसे बड़ा योगदान उनके SUV पोर्टफोलियो का रहा। इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 1,25,286 यूनिट्स का निर्यात भी किया, जिससे कुल बिक्री 5,70,402 यूनिट्स तक पहुंच गई। आइए जरा विस्तार से इसकी बिक्री डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- गजब! हुंडई ने बेच डाली 6.75 लाख से ज्यादा कनेक्टेड कारें; जानिए इसकी खासियतQ3 FY25 में CNG व्हीकल्स की बिक्री में वृद्धि वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में हुंडई (Hyundai) ने भारतीय घरेलू बाजार में 1,46,022 यूनिट्स की बिक्री हासिल की। इस दौरान CNG वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली। हुंडई (Hyundai) की रिपोर्ट के अनुसार, इस तिमा...