नई दिल्ली, अगस्त 21 -- कार निर्माता कंपनी जीप (Jeep) ने अपनी सबसे पॉपुलर ऑफ-रोड SUV रैंगलर (Wrangler) के लगभग 80,000 यूनिट्स को रिकॉल किया है। इसकी वजह एक फॉल्टी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) बताया जा रहा है, जिसमें गड़बड़ी आने से ड्राइविंग के दौरान सेफ्टी खतरे में पड़ सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब मारुति की ये कार हो गई और भी बेहतरीन, सेफ्टी फीचर्स में भी हुआ इजाफागड़बड़ी कहां है? जांच के दौरान पता चला कि रिमोट स्टार्ट एंटीना की केबल बायीं तरफ पीछे वाले सीटबेल्ट रिट्रैक्टर ब्रैकेट के नीचे दब सकती है। ऐसा होने पर TPMS लो टायर प्रेशर को सही से डिटेक्ट नहीं कर पाता और डैशबोर्ड पर वार्निंग लाइट लगातार जलती रहती है।जांच कब शुरू हुई? अक्टूबर 2024 में NHTSA (National Highway Traffic Safety Administrat...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.