नई दिल्ली, मई 8 -- KFin Technologies Block Deal: आज KFin Technologies के शेयरों में हलचल दिख रही है। इस हलचल की वजह कंपनी के प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड ने कथित तौर पर कंपनी में अपनी 6% हिस्सेदारी बेचने का प्लान बनाया है। ये डील ब्लॉक डील के जरिए हो सकती है। इस खबर के बाद शुरुआती कारोबार में शेयर एक पर्सेंट से ऊपर चढ़कर 1118 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। सुबह 1068.80 रुपये पर खुलने के बाद शेयर 1121.20 रुपये तक चढ़ गए। हालांकि, कुछ ही मिनट के कारोबार में यह स्टॉक 1054.10 रुपये के लेवल को भी टच कर चुका था।क्या है पूरा मामला? प्रमोटर के रूप में जनरल अटलांटिक की दो कंपनियां (Singapore Fund और Singapore KFT) केफिन टेक में 32.91% की हिस्सेदारी रखती हैं। हिस्सेदारी बेचने को लेकर जनरल अटलांटिक ने अभी तक कोई ऑफिशियल वजह नहीं बताई है, लेकिन मार्...