नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- दुनिया भर में मशहूर स्पोर्ट बाइक निर्माता डुकाटी (Ducati) ने अपनी सुपरबाइक्स Panigale V4 और Streetfighter V4 के लिए एक बड़ा रिकॉल (Recall) जारी किया है। कंपनी ने इन मॉडलों में रीयर एक्सल (rear axle) डिफेक्ट की पुष्टि की है, जिसे नजरअंदाज करने पर बड़ा एक्सीडेंट भी हो सकता है। भारत में कुल 393 यूनिट्स इस समस्या से प्रभावित हैं, जिन्हें कंपनी मुफ्त में रिपेयर और पार्ट रिप्लेसमेंट के लिए वापस बुला रही है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने की सबकी बोलती बंद! अपनी कारों को 1.29 लाख रुपए तक सस्ता कियाक्या है समस्या? रीयर एक्सल (पीछे वाले पहिए का शाफ्ट) में खामी पाई गई है। यह चलते समय टूट सकता है, जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है। NHTSA (National Highway Traffic Safety Administration) के दस्तावेजो...