नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- निसान (Nissan) की पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट (Magnite) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी ने सऊदी अरब के मार्केट में बेची गई 2025 मैग्नाइट एसयूवी (2025 Magnite SUV) के 1,552 यूनिट्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने इन SUVs को ब्रेकिंग इश्यू की वजह से रिकॉल (Recall) किया है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि इसमें क्या खराबी आई है? यह भी पढ़ें- अरे वाह! GST रिफॉर्म्स 2.0 के बाद Rs.100000 तक सस्ती हो गई निसान की कारक्या है समस्या? निसान के अनुसार, ब्रेक पाइप और हीट शील्ड के बीच क्लियरेंस कम है। इससे ब्रेक पाइप, हीट शील्ड से रगड़ खा सकता है, जिसके चलते ब्रेक फ्लूड लीक हो सकता है। इससे ब्रेक पेडल की परफॉर्मेंस घट सकती है और एक्सीडेंट का खतरा बढ़ सकता है। प्रभावित गाड़ियों में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ब्रेक वार्निंग मैसेज भी दि...