नई दिल्ली, जून 30 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (TKM) भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा हाइब्रिड कार बेचने वाली कंपनी है। टोयोटा ने FY 2025 में 80,000 से ज्यादा स्ट्रांग हाइब्रिड कारें बेची हैं। बता दें कि यह देश में कुल हाइब्रिड कार बिक्री का अकेले 79 पर्सेंट हिस्सेदारी है। जापानी कार निर्माता की कुल बिक्री का 26.8 पर्सेंट हाइब्रिड वाहन पोर्टफोलियो से आया जिसमें चार मॉडल इनोवा हाइक्रॉस, अर्बन क्रूजर हाइडर, कैमरी और वेलफायर शामिल हैं।कुछ ऐसी रही बिक्री दूसरी ओर अपने लाइनअप में कोई ईवी नहीं होने की वजह से FY 2025 में हुई कुल बिक्री में पेट्रोल पावरट्रेन की सबसे बड़ी हिस्सेदारी 38.6 पर्सेंट है। जबकि डीजल की हिस्सेदारी 25.6 पर्सेंट रही। इसके अलावा, CNG ऑप्शन ने ब्रांड की कुल बिक्री में 9.1 पर्सेंट का योगदान दिया जिनमें 28,089 यूनिट शामिल थीं। यह ...