नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- शेयर बाजार में सोमवार को जब ट्रेडिंग की शुरुआत होगी तब कुछ पेनी शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। ऐसा ही एक पेनी शेयर इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड (Infibeam Avenues Ltd) है। दरअसल, इस कंपनी की सोमवार को एक अहम बैठक होने वाली है। बैठक में कॉरपोरेट एक्शन पर फैसला होने वाला है।क्या होगा बैठक में? बीते दिनों इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक सोमवार, 10 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राइट्स इश्यू पर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट तय करने और अन्य संबंधित मामलों पर भी चर्चा की जाएगी। कंपनी ने बताया कि यह बैठक राइट्स इश्यू से जुड़ीbusin प्रक्रियाओं को अंतिम रूप देने और आगे की पूंजीगत योजनाओं पर निर्णय लेने के लिए बुलाई गई है।...