नई दिल्ली, मई 2 -- भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड हर महीने कामयाबी की एक नई इबारत लिख रही है। दरअसल, कंपनी ने अप्रैल 2025 में 86,559 यूनिट्स की कुल मासिक बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान बेची गई 82,043 मोटरसाइकिलों की तुलना में 6% की ग्रोथ को दिखाता है। जबकि घरेलू बाजार में 76,002 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो अप्रैल 2024 की तुलना में केवल 1% की मामूली वृद्धि थी। कंपनी ने 10,557 यूनिट्स एक्सपोर्ट के साथ कुल वृद्धि को बढ़ावा दिया। बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में 350cc इंजन से शुरूआत होती है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमतें 1.75 लाख रुपए है। कंपनी ने इससे पिछले साल एक्सपोर्ट की गईं 6,832 मोटरसाइकिलों की तुलना में 55% की वृद्धि हुई। 2025 हंटर 350 ने मुंबई और दिल्ली में रॉयल एनफील्ड के उद्घाटन हंटरहुड स्ट्रीट कल्चर फेस्टिवल के...