नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- इटेलियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर मोटो मोरिनी (Moto Morini) ने भारत में अपनी पूरी लाइनअप की कीमतें बढ़ा दी हैं। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल सेइमेजो 650 रेट्रो स्ट्रीट, सेइमेजो 650 स्क्रैंबलर, एक्स-कैप 650 और एक्स-कैप 650X पर लागू होती है। इनकी कीमतों में यह इजाफा 53,000 रुपए तक हुआ है। ऐसे में आप भी इन मोटरसाइकिल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इनकी नई कीमतों के बारे में जान लेना चाहिए। सितंबर 2025 में लागू हुए नए GST संशोधनों के बाद मोटो मोरिनी ने शुरुआत में यह घोषणा की थी कि वो फेस्टिव सीजन के दौरान टैक्स बढ़ोतरी का असर ग्राहकों तक नहीं पहुंचाएगी। अब जब फेस्टिव सीजन खत्म हो गया है, कंपनी ने कीमतों में बदलाव करते हुए इन्हें बढ़ा दिया है। सेइमेजो 650 के दोनों वेरिएंट रेट्रो स्ट्रीट और सेइमेजो अब महंगे हो गए ...