नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- लग्जरी कारों की दुनिया में जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover -JLR) इंडिया ने इतिहास रच दिया है। कंपनी ने अपने 17 साल के सफर में पहली बार 6,183 यूनिट्स रिटेल सेल्स में बेची हैं और 40% सालाना ग्रोथ दर्ज की है। वहीं, होलसेल वॉल्यूम भी 6,266 यूनिट्स तक पहुंच गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 39% ज्यादा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में एंट्री करने जा रही मारुति की 2 हाइब्रिड कार, जानिए कब होगी लॉन्चचौथी तिमाही में हुआ सबसे बड़ा धमाका FY25 की चौथी तिमाही (Q4) में JLR इंडिया की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली। इस दौरान 1,793 यूनिट्स की रिटेल बिक्री हुई, जो FY24 के मुकाबले 110% ज्यादा है। इसी तरह, 1,710 यूनिट्स की होलसेल डिलीवरी भी हुई, जिसमें 118% की ग्रोथ देखी गई।डिफेंडर बना बेस्टसेलर - 90%...