नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- भारत के टू-व्हीलर बाजार में इस बार त्योहारों की रौनक ने सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (SMIPL) के लिए ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी ने अक्टूबर 2025 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अक्टूबर 2025 में कुल 1,29,261 यूनिट्स (घरेलू + एक्सपोर्ट) की डिलीवरी की। पिछले साल अक्टूबर 2024 में यह आंकड़ा 1,20,055 यूनिट्स था, यानी कंपनी ने इस बार 8% की शानदार ग्रोथ दर्ज की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ई-कार बेचने में ये कंपनी निकल गई बहुत आगे; MG, महिंद्रा, हुंडई आसपास भी नहीं रहीघरेलू बिक्री में स्थिरता कंपनी की घरेलू बिक्री (Domestic Sales) 1,03,454 यूनिट (पिछले साल 1,04,940 यूनिट्स) रही। वहीं, एक्सपोर्ट (Exports) की बात करें तो इसकी बिक्री 25,807 यू...