नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- अक्टूबर 2025 होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के लिए खुशखबरी लेकर आया है। कंपनी ने इस महीने कुल 6,50,596 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 8.85% ज्यादा और सितंबर 2025 की तुलना में 14.51% ज्यादा है। त्योहारी सीजन और हालिया GST रेट में कमी का असर कंपनी की बिक्री पर साफ दिखाई दिया। होंडा की घरेलू बिक्री में 8.29% की साल-दर-साल बढ़त दर्ज हुई। अक्टूबर 2025 में कंपनी ने भारत में 5,98,952 यूनिट्स बेचीं, जबकि अक्टूबर 2024 में यह आंकड़ा 5,53,120 यूनिट्स था, यानी ये एक साल में लगभग 45,800 यूनिट्स की बढ़त थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई ने Rs.7.89 लाख में लॉन्च की नई वेन्यू, कंपनी ने क्रेटा वाले सारे फीचर भर दिएघरेलू बाजार में जोरदार प्रदर्शन महीने-दर-महीने (MoM) आधार पर भी जबर...