नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- हीरो मोटोकॉर्प की टू-व्हीलर भारतीय ग्राहकों के बीच जबरदस्त पसंद की जाती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि FY 2025 के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय मार्केट में कुल 54,45,251 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। इस दौरान सालाना आधार पर हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर बिक्री में 0.89 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी FY 24 में यह आंकड़ा 53,97315 यूनिट था। आइए जानते हैं इस दौरान 10 सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों की बिक्री के बारे में विस्तार से।17% बढ़ गई होंडा की बिक्री बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा रही। होंडा ने इस दौरान 16.99 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 47,89,283 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस मोटर रही। टीवीएस ने इस दौर...