नई दिल्ली, फरवरी 17 -- हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने साल 2024 में प्री-ओन्ड कार बिक्री में भी रिकॉर्ड बना दिया है। हुंडई ने इस दौरान कुल 1,57,503 यूनिट्स की अब तक की सबसे ज्यादा प्री-ओन्ड कार बिक्री दर्ज की है। इस दौरान, हुंडई की कार बिक्री में सालाना आधार पर 5.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- तगड़ी डील! पुराना स्टॉक खाली करने को कंपनी ने इस बाइक पर दी Rs.40,000 की छूटक्रेटा, i20 का रहा दबदबा इस दौरान हुंडई क्रेटा, i20 और ग्रैंड i10 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल थे जिसका कुल वॉल्यूम 55 पर्सेंट रहा। बता दें कि कंपनी भारत भर में 600 से अधिक डीलरों के जरिए हुंडई प्रॉमिस प्रोग्राम के माध्यम से प्री-ओन्ड कारें बेचती है। हुंडई प्रॉमिस को देश में दूसरा सबसे बड़ा प्री-ओन्ड कार प्र...