नई दिल्ली, फरवरी 7 -- हीरो मोटोकॉर्प का भारतीय ग्राहकों के बीच टू-व्हीलर सेगमेंट में दबदबा बरकरार है। एक बार फिर इसे हीरो मोटोकॉर्प ने सही साबित करते हुए बीते महीने यानी जनवरी, 2025 में 4,00,000 यूनिट से ज्यादा टू-व्हीलर की बिक्री की। बता दें कि इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 4,12,378 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान हीरो की टू-व्हीलर बिक्री में सालाना आधार पर 2.03 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं बीते महीने 6 सबसे टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- पहले आओ पहले पाओ... सिर्फ 100 लोग ही खरीद पाएंगे रॉयल एनफील्ड की ये नई बाइककरीब 12 पर्सेंट घट गई बजाज की बिक्री बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा रही। होंडा ने इस दौरान 5.35 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतर...