नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- Aurionpro Solutions share price: आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी-ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयरों की शुक्रवार को भारी डिमांड थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को यह शेयर 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया और भाव 1367 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 1578 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। बीते साल मई महीने में शेयर 980 रुपये पर था। वहीं, अगस्त 2024 में शेयर 1989.95 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई है।क्या है तेजी की वजह ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस ने हैदराबाद स्थित फिंत्रा सॉफ्टवेयर के अधिग्रहण की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि उसने फिंत्रा सॉफ्टवेयर प्राइवेट में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। इस अधिग्रहण में सभी बौद्धिक संपदा अधिकार और संबंधित संसाधन शामिल हैं। इसका मकसद ट्रांजेक्शन ...