नई दिल्ली, जनवरी 15 -- भारत के लग्जरी कार बाजार में मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। कंपनी ने 2025 में कुल 19,007 कारों की रिटेल बिक्री दर्ज की और इसके साथ ही लगातार 11वीं बार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी कार निर्माता बन गई है। इस रेस में BMW इंडिया (BMW India) दूसरे स्थान पर रही, जिसने BMW और MINI ब्रांड मिलाकर 18,001 यूनिट्स की बिक्री की। ये साल रेवेन्यू के लिहाज से भी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) का अब तक का बेस्ट साल रहा। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्ती मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) के लिए 2025 सिर्फ बिक्री के आंकड़ों में ही नहीं, बल्कि रेवेन्यू के मामले में भी अब तक का सबसे अच्छा साल रहा। कंपनी की मजबूत प्रोडक्...