नई दिल्ली, जनवरी 19 -- 2025 में ग्लोबल लग्जरी कार मार्केट के आंकड़े सामने आ चुके हैं और एक बार फिर जर्मनी की तीन दिग्गज कंपनियां BMW, मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) और ऑडी (Audi) इस सेगमेंट पर हावी नजर आती हैं। तीनों मिलकर दुनिया के करीब 80% लग्जरी कार बाजार पर कब्जा रखती हैं। हालांकि, इस साल चुनौतियां भी कम नहीं रहीं। चीन, अमेरिका और यूरोप जैसे बड़े बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इन सबके बीच BMW ने खुद को सबसे ज्यादा मजबूत साबित किया, जबकि मर्सिडीज (Mercedes) और ऑडी (Audi) को ज्यादा दबाव झेलना पड़ा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीअमेरिका में बढ़ी मुश्किलें 2024 के बाद से जर्मन लग्जरी ब्रांड्स को अमेरिका में कई चुनौतियों का सामना...