नई दिल्ली, मई 1 -- टाटा मोटर्स ने अपनी अप्रैल 2025 सेल्स का डेटा जारी कर दिया है। पिछले महीने कंपी की कुल डोमेस्टिक सेल्स 70,963 यूनिट की रही। जबकि सालभर पहले अप्रैल 2024 में इसकी 76,399 यूनिट बिकी थीं। यानी कंपनी को 7% की डिग्रोथ के सामना करना पड़ा। कंपनी को पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी गिरावट का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने कुछ कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है। चलिए आपको टाटा मोटर्स की अप्रैल सेल्स के आंकड़े दिखाते हैं। सबसे पहले बात करते हैं कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की तो HCV ट्रक्स कैटेगरी में कंपनी ने अप्रैल 2025 में 7,270 गाड़ियां बेचीं। जबकि, अप्रैल 2024 में ये आंकड़ा 7,875 यूनिट का रहा। यानी इस सेगमेंट में 8% की डिग्रोथ रही। ILMCV ट्रक्स कैटेगरी में कंपनी ने अप्रैल 2025 में 4,680 गाड़ियां बेचीं। जबकि, अप्रैल 2024...