नई दिल्ली, अगस्त 1 -- जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने जुलाई, 2025 में शानदार बिक्री हासिल किया है। इस बिक्री के दम पर कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। कंपनी ने इस महीने कुल 6,678 यूनिट्स की बिक्री की जो कि अब तक का कैलेंडर ईयर 2025 का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान कंपनी ने सालाना आधार पर 45.97 पर्सेंट की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की। जबकि जुलाई, 2024 में यह आंकड़ा 4,575 यूनिट्स था।क्या है बिक्री में तेजी का कारण दूसरी ओर जून, 2025 की तुलना में एमजी की कार बिक्री में 14.57 पर्सेंट की मासिक (MoM) ग्रोथ भी देखने को मिली। जून महीने में एमजी को कुल 5,829 ग्राहक मिले थे बता दें कि एमजी के पोर्टफोलियो का विस्तार भी इस ग्रोथ का एक बड़ा कारण है। कंपनी ने हाल ही में M9 इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV और साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट...