नई दिल्ली, मार्च 1 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई की कारों को खूब पसंद किया जाता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में एक बार फिर हुंडई ने 47,000 से ज्यादा कारों की बिक्री की है। बता दें कि इस दौरान हुंडई की कारों को कुल 47,727 नए ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर हुंडई की कार बिक्री में 4.93 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2024 में हुंडई को कुल 50,201 नए ग्राहक मिले थे। यह भी पढ़ें- इस 7-सीटर टू-व्हीलर पर अमिताभ भी हुए फिदा, 200Km रेंज और Rs.8000 में हो गई तैयारकरीब 7 पर्सेंट बढ़ा एक्सपोर्ट दूसरी ओर मासिक आधार पर भी हुंडई की कार बिक्री में गिरावट देखी गई। बता दें कि जनवरी, 2025 में हुंडई की कारों को कुल 54,003 नए ग्राहक मिले थे। यानी कि बीते महीने मासिक आधार ...