नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों को खूब पसंद किया जाता है। एक बार फिर इसे सही साबित करते हुए मारुति सुजुकी ने बीते महीने यानी अगस्त, 2025 में सबसे ज्यादा कार की बिक्री की। मारुति सुजुकी ने बीते महीने कुल 1,27,905 यूनिट कारों की बिक्री की। इस दौरान सालाना आधार पर मारुति की कार बिक्री में 0.62 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी देखी गई। आइए जानते हैं बीते महीने दूसरे कंपनियों की कार बिक्री के बारे में विस्तार से।चौथे नंबर पर रही टाटा मोटर्स बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा रही। महिंद्रा ने इस दौरान 7.55 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 43,632 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई रही। हुंडई ने इस दौरान 2.79 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 42,226 ...