नई दिल्ली, जून 16 -- जीप इंडिया के लिए भारतीय बाजार में सेल्स के आंकड़ा लगभग एक समान बने हुए हैं। दरअसल, कंपनी के पिछले 3 महीने की सेल्स डेटा पर नजर डालें तो उसकी बिक्री में ज्यादा बड़ा अंतर नजर नहीं आता है। पिछले महीने यानी मई में उसने 276 यूनिट बेचीं। जबकि अप्रैल में ये आंकड़ा 278 यूनिट और मार्च में 294 का था। यानी इनके बीच बड़ा अंतर नहीं है। बता दें कि जीप भारतीय बाजार में कुल 4 मॉडल की सेल कर रही है। इसमें कम्पास, मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी शामिल हैं। जीप की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19 लाख रुपए है, जो कम्पास के लिए है। चलिए आपको कंपनी के पिछले 3 महीने का सेल्स ब्रेकअप दिखाते हैं। जीप इंडिया की पिछले तीन महीने के सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो कम्पास की मार्च में 142 यूनिट, अप्रैल में 137 यूनिट और मई में 133 यूनिट बिकी थीं। मेरिडिय...