नई दिल्ली, जनवरी 1 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने 2025 में कुल 3,88,801 यूनिट्स की बिक्री के साथ अब तक की सबसे बडी कैलेंडर ईयर की बिक्री दर्ज की। ये CY 2024 में बेची गई 3,26,329 यूनिट्स की तुलना में 19% की वृद्धि दर्शाती है। दिसंबर 2025 तक लगातार बनी रही इस गति से डेडिकेटेड यह प्रदर्शन, TKM के हाई-क्वालिटी वाले, विश्वसनीय और सुरक्षित मोबिलिटी समाधान प्रदान करने पर लगातार ध्यान केंद्रित करने को दिखाता है, जो ग्राहकों की बदलती अपेक्षाओं के अनुरूप हैं। 2025 में कुल 3,88,801 यूनिट्स की बिक्री में से 3,51,580 यूनिट्स घरेलू बाजार में 17% की वृद्धि के साथ बेची गईं, जबकि 37,221 यूनिट्स का निर्यात 42% की वृद्धि के साथ किया गया, जो कंपनी की बैलेंस ग्रोथ स्ट्रैटजी, ग्राहक पहुंच के विस्तार और प्रमुख सेगमेंट में लगातार प्रदर्शन को मजबूत करता है। य...