नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) भारतीय बाजार में हर महीने तेजी से आगे बढ़ रही है। कंपनी ने अक्टूबर 2025 में एक बार फिर बेहतर सेल्स दर्ज की। कंपनी ने पिछले महीने कुल 42,892 यूनिट्स बेचीं, जो अक्टूबर 2024 में बेची गई 30,845 यूनिट्स की तुलना में 39% की सालाना ग्रोथ है। इसमें घरेलू बाजारों में बेची गई 40,257 यूनिट्स और एक्सपोर्ट की गई 2,635 यूनिट्स शामिल हैं। महीने-दर-महीने बिक्री में भी सितंबर 2025 की 31,091 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में 38% की मजबूत बढ़ोतरी देखी गई। फेस्टिव सीजन और SUV टैक्स स्ट्रक्चर में भारी कमी से भी कंपनी को फायदा मिला। पिछले महीने की इस बेहतर बिक्री के बारे में बात करते हुए, सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट, वरिंदर वाधवा ने कहा, "हमारी ग्रोथ हमारे ऑपरेशंस में सहज तालमेल और कस्टमर-से...