नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- होंंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Ltd -HCIL) ने भारत से अब तक 2 लाख कारों का एक्सपोर्ट कर एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि कंपनी की ग्लोबल क्वॉलिटी, भारतीय उत्पादन क्षमता और मेक-इन-इंडिया पहल की सफलता को दिखाती है। होंडा कारों का एक्सपोर्ट 33 देशों में किया जाता है। आइए जरा विस्तार से होंडा की इस खास उपलब्धि के बारे में जानते हैं। यह भी पढ़ें- फौलाद सा मजबूत हो गया मारुति का लोहा, अब इस कार को भी 5-स्टार रेटिंग मिली कंपनी ने पहली 50,000 यूनिट्स 2021 तक SAARC देशों (जैसे नेपाल, भूटान), साउथ अफ्रीका और SADC देशों में एक्सपोर्ट किया। अगली 50,000 यूनिट्स सिर्फ 2.5 साल में मिडल ईस्ट, मैक्सिको और तुर्की जैसे लेफ्ट हैंड ड्राइव मार्केट तक पहुंची। अगले 1 लाख यूनिट का एक्सपोर्ट सिर्फ 2 साल में हुआ,...