नई दिल्ली, जून 10 -- सिट्रोन इंडिया की मई सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 333 गाड़ियां बेचीं। ये पिछले 3 महीने के दौरान सिट्रोन की सबसे कम सेल भी है। कंपनी के लिए उसकी एंट्री लेवल हैचबैक C3 सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रही है। ये एकमात्र ऐसी कार भी है जिसकी बिक्री 100 यूनिट के पार रही। जबकि अन्य सभी मॉडल डबल डिजिट तक ही पहुंचे। कंपनी की C5 एयरक्रॉस की सबसे कम 2 यूनिट बिकीं। चलिए सबसे पहले कंपनी के सेल्स ब्रेकअप पर एक नजर डालते हैं। सिट्रोन के सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो C3 की मार्च में 120 यूनिट, अप्रैल में 110 यूनिट और मई में 110 यूनिट बिकीं। eC3 की मार्च में 118 यूनिट, अप्रैल में 109 यूनिट और मई में 60 यूनिट बिकीं। बेसाल्ट कूप की मार्च में 100 यूनिट, अप्रैल में 66 यूनिट और मई में 95 यूनिट बिकीं। C3 एयरक्रॉस की ...