नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- KTM ने अपनी 2024 Duke रेंज के हजारों ग्राहकों के लिए एक अहम अपडेट जारी किया है। कंपनी ने 125 Duke, 250 Duke, 390 Duke और 990 Duke के लिए ग्लोबल रिकॉल (Global Recall) किया है। इस रिकॉल का कारण टैंक कैप की सील में संभावित खराबी है, जो समय के साथ क्रैक होकर फ्यूल लीकेज का कारण बन सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस SUV ने टाटा पंच को दी पटखनी! लेकिन नेक्सन से हार गई नंबर-1 की रेस KTM का कहना है कि उनकी क्वॉलिटी चेकिंग के दौरान पता चला कि कुछ मॉडलों में लगाए गए फ्यूल कैप सील्स क्वॉलिटी नॉर्म्स पर पूरी तरह खरे नहीं उतरते हैं। इसका मतलब है कि सील में बारीक दरारें पड़ सकती हैं, जिससे फ्यूल लीक होने की संभावना बन जाती है। यह पैसेंजर और व्हीकल सेफ्टी दोनों के लिए जोखिम बन सकता है। क...