नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD (Build Your Dreams) ने सितंबर 2025 में ब्रिटेन के बाजार में ऐसा कमाल किया है कि सबकी नजरें उस पर टिक गई हैं। कंपनी की यूके सेल्स में 880% का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया, जहां उसने एक ही महीने में 11,271 कारें बेचीं। यह उपलब्धि न सिर्फ BYD के लिए बड़ी जीत है, बल्कि अब यूके कंपनी का चीन के बाहर सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार बन गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बजट का रखिए इंतजाम! दिसंबर में लॉन्च हो सकती है मारुति सुजुकी e-Vitaraईवी का जलवा- BYD ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ब्रिटेन की सोसाइटी ऑफ मोटर मैन्युफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स (Society of Motor Manufacturers and Traders -SMMT) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में देश में बिकने वाली नई कारों में 51% इलेक्ट्रि...